सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली निकाली
कस्बे की जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया।
संस्था सचिव अशरफ बैग ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है। प्रत्येक व्यक्ति को इन नियमों का पालन करते हुए अपने परिवार के सदस्यों को भी जागृत करना चाहिए। मुख्य अतिथि सांगोद पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह मीणा व विशिष्ठ अतिथि मोहन सिंह एसएचओ थे। सड़क सुरक्षा के बारे में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक जसवीर सिंह मीणा ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में छात्रों को जानकारी दी तथा उनके अभिभावकों को भी इन नियमों की पालना करने की अपील की।
सड़क सुरक्षा रैली को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जोलपा रोड़ से शुरू हुई जो गांधी सर्किल से अन्य मार्गो से होती हुई गंतव्य स्थान पर पहुंची।