सिरसा में मैगा ज्वाइनिंग को लेकर आम आदमी पार्टी ने लगाये तीन विधायक

8
114

UNA NEWS
HARYANA BUREAU
सिरसा 1 अप्रैल-।(सतीश बंसल)
सिरसा की काठ मंडी स्थित धर्मशाला में आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष जी.एस. किंगरा ने की। बैठक में आप हरियाणा के जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग व संगठन मंत्री कमांडो रामेश्वर श्योराण मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक उपरान्त पत्रकार वार्ता हुई, जिसकी अध्यक्षता जोन प्रवक्ता कृष्ण वर्मा ने की।
मीडिया से बातचीत करते हुए लक्ष्य गर्ग ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी ने मैगा जीत हासिल की है, उसके बाद आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ रहा है। आप के बढते ग्राफ को लेकर भाजपा पूरी तरह बौखला गई है। गर्ग ने अरोप लगाया कि भाजपा नेता केजरीवाल पर जुबानी हमलो के साथ-साथ हिसंक हमले भी करवाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निवास पर हिसंक हमले के तार भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से जुडे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को केजरीवाल पर हुए हमले पर जबाव देना चाहिए। गर्ग ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी ग्राफ बड़ी तेजी-से बढ़ रहा है, हरियाणा के अनेक नेता दिल्ली जाकर पार्टी में शामिल हो रहे थे। पिछले 20 दिनों में प्रदेशभर में लाखों लोगों ने आप की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोगों को अपने क्षेत्र में ही पार्टी शामिल करवाने के लिए एक मेगा ज्वाइंनिंग अभियान चलाया जाएगा, इसी को लेकर सिरसा में कार्यकारिणी बैठक रखी गई है। सिरसा जिला में दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिरला, लम्बी (पंजाब) के विधायक गुरमीत खुंडिया व तलवंडी साबो की विधायक प्रो. बलजिन्द कौर को सहप्रभारी लगाया गया है। जोन अध्यक्ष ने कहा कि आप की जिला टीम कार्यक्रम तय करेगी और ये तीनों विधायक कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों को पार्टी में शामिल करवाएंगे। एसआईएल के मुद्दे पर किए सवाल का जबाव देते हुए संगठन मंत्री रामेश्वर श्योराण ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है, आम आदमी पार्टी देश के कानून को मानने वाली पार्टी है। संगठन में आने वाले नए साथियों को भव्य स्वागत है। आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है, देश को प्रेम करने वाले हर व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है। उन्होंने संगठन को मजबूत करते के लिए एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि आज लोग आप की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। बैठक को लक्ष्य गर्ग व रामश्ेवर श्योरण के अलावा जोन प्रवक्ता कृष्ण वर्मा, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष ग्रामीण जी.एस. किंगरा, वरिष्ठ नेता चौ० कुलदीप भाम्भू, डॉ के.सी. कम्बोज, जिला संगठन मंत्री हैप्पी सिंह रानियां, ऐलनाबाद विधानसभा अध्यक्ष गोबिन्द कम्बोज, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामां, रानिया विधानसभा अध्यक्ष राजेश मलिक, कालांवाली विधानसभा अध्यक्ष इकबाल चकेरियां, डबवाली विधानसभा अध्यक्ष मलकीत सिंह ने भी अपने सम्बोधन में मेगा ज्वाइनिंग अभियान का स्वागत करते हुए पार्टी हाईकमान धन्यवाद किया। इस मौके पर महाबीर चौबुर्जा, राजन हिंदुस्तानी, अनिल चन्देल, सौरव राठौर, चंकी अनेजा, जसविंद्र सिंह, राकेश जैन, हरबंस लाल, ओम प्रकाश कपड़ेवाला,आयुष, सुखदेव सिंह, पवन कुमार चिड़ावा वाले, राजकुमार नागर, राजेन्द्र देसूजोधा, जसवंत सिंह, जसदेव सिंह, नवजोत सिंह, कुलदीप सिंह, जसविन्द्र सिंह, महेंद्र गिगोरानी, हनुमान जांदू, सुनील कुमार, राकेश वर्मा, जसदेव सिंह, कुलबीर शांत, संजय गोस्वामी, सुंदर लाल भादड़ा, सन्नी बाबा, डॉ० डी.के. मेघवाल, राजसिंह कंग, जगतार सिंह, नवदीप सिंह, फौजा सिंह कम्बोज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

8 COMMENTS

  1. Hey! I just wanted to ask if you ever have any trouble with hackers? My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing many months of hard work due to no data backup. Do you have any methods to prevent hackers?

  2. It’s the best time to make some plans for the future and it’s time to be happy. I have read this post and if I could I desire to suggest you some interesting things or suggestions. Maybe you can write next articles referring to this article. I wish to read even more things about it!

  3. Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here