January 3, 2025 12:00 am

सेलम में भाजपा का सदस्यता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न

भारतीय जनता पार्टी द्वारा तमिलनाडु के सेलम जिले में सदस्यता अभियान चलाया गया। यह अभियान सीलनायकनपट्टी बाईपास और दादागापट्टी गेट पर आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता तमिलनाडु स्पोर्ट्स सेल के पूर्व अध्यक्ष, एडवोकेट डॉ. पी.ए. अरुलमनी ने की। कार्यक्रम का संचालन एस.सी. वेंकटाचलम द्वारा किया गया। इस अवसर पर के. तंगराज, सी. अय्यनदुराई, एडवोकेट आनंद, एडवोकेट सेंथिल कुमार, कावेरी चेट्टियार, एन. अन्नादुराई, कल्लांकाडु सरवनन, कृष्णराज, केट सेंथिलकुमार, कामराज, मनी, और भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।