स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाते हुए वाईएमसी अस्पताल का हुआ उद्घाटन

13
181

सिरसा। मौजूदा परिदृश्य में जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास में सभी जुटे है, वहीं मक्कड परिवार की ओर से एक अस्पताल को शुरू कर सिरसावासियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में नई सौगात दी है। सर्कुलर रोड स्थित वाईएमसी अस्पताल नवजात शिशु एवं बाल रोग केंद्र का आज विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। स्वर्गीय योगवंती मक्कड की याद में स्थापित यह अस्पताल एक चेरिटी अस्पताल के रूप में काम करेगा।

28 नवंबर को हुए इस अस्पताल उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अस्पताल की मैनेजिंग डायरैक्टर सिम्मी मक्कड व डॉ. जुनैद ने बताया कि मौजूदा दौर में हर घर में व्यक्ति बीमारियों से ग्रस्त है। चिकित्सा के माध्यम से भी जनसेवा की जा सकती है। इसलिए इस अस्पताल को शुरू किया गया है, जोकि एक चेरिटी के तौर पर भी काम करेगा। अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस है और स्टॉफ की कोई कमी नहीं है। प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ मिल पाए। सिम्मी मक्कड ने कहा कि हमने इस अस्पताल को स्व. योगवंती मक्कड की याद में शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि समय से पहले जन्में बच्चे का ईलाज के लिए अतिआधुनिक उपकरणों से सुसज्जित नर्सरी स्थापित की गई है। सतमाहे, अठमाहे बच्चों के लिए कृत्रिम सांसे देने की मशीनें लगाई गई है जोकि नवीनतम तकनीक से संबंधित है। गंभीर बीमारियों से पीडित बडे बच्चों के लिए गहन चिकित्सा कक्ष की सुविधा उपलब्ध है। नवजात शिशुओं के लिए 24 घंटे ओपीडी सेवायें जारी रहेंगी।

13 COMMENTS

  1. I conceive this website contains some rattling good information for everyone :D. “The test of every religious, political, or educational system is the man that it forms.” by Henri Frdric Amiel.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here