हिमाचल -प्रदेश

3
514

हिमाचल -प्रदेश के रामशहर के लोहार घाट गाँव के एक दलित अध्यापक पर सवर्णो ने घातक हमला किया :- हिमाचल नालागढ़ के रामशहर के लोहार घाट गांव में एक दलित अध्यापक के ऊपर जातिसूचक शब्द कहने और उस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है पीड़ित अध्यापक पर हमला उस वक्त हुआ जब वह स्कूल से छुट्टी कर अपने घर जा रहा था पहले तो आरोपियों ने अध्यापक को रास्ते मैं रोका और अध्यापक ने रास्ता रोकने का कारण पूछा उच्च वर्ग के लोग उसकी एक बात बिना सुने और उस पर टूट पड़े अध्यापक के ऊपर डंडों की बरसात शुरू कर दी है अध्यापक लहूलुहान होकर चिखाने और चिल्लाने लगा शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए लोगों ने अध्यापक को मौत के मुंह से बचाया जब तक अध्यापक से कुछ पूछते तो अध्यापक वे सुधार होकर जमीन पर पर गिर गए लोगों ने अध्यापक को उठाकर रामशहर अस्पताल ले गए हालत गंभीर होने के कारण वहां से नालागढ़ अस्पताल भर्ती करवा गया आसपास के लोगों ने पुलिस स्टेशन में कंप्लीट करवाई और पुलिस से लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि आगे से किसी दलित लोगों के ऊपर कोई अत्याचार ना हो क्योंकि हिमाचल में इसे पहले भी बहुत जगह दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है जिसे दलित समाज के लोग दिन प्रतिदिन उच्च वर्ग के लोगों का शिकार होते जा रहे हैं क्योंकि अभी तक हिमाचल में ऐसा कोई ठोस कानून नहीं बना जिससे हिमाचल में रह रहे दलित लोग सुरक्षित रह सके क्योंकि देखा गया है जब भी दलित के ऊपर अत्याचार होता है तो उच्च वर्ग के लोग आसानी से छूट जाते हैं ब्यूरो रिपोर्ट हिमाचल ।

3 COMMENTS

  1. Hi, Neat post. There’s a problem with your site in internet explorer, would test this? IE still is the market leader and a good portion of people will miss your fantastic writing due to this problem.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here