30 नवंबर को खंड सिरसा में आयोजित किया जाएगा पहला अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला : उपायुक्त अनीश यादव

20
181

सिरसा, 22 नवंबर।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य पात्र परिवारों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर, उनकी आय में वृद्धि करना है। इसके लिए जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में 30 नवंबर से अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना मेलों का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, नगराधीश गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए रोमिल होतवानी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्तरा सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इस योजना का उद्देश्य जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचा कर उनकी आय में वृद्धि करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन मेलों में विभिन्न 19 विभागों की सौ से अधिक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाया जाएगा। योजना के तहत जिला में अबतक 1933 पात्र परिवारों को चिन्हित किया गया है। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाएं, जो मेला में आने वाले लोगों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सही ढंग से दे और मौके पर ही योजना के तहत उनके आवेदन भी करवाए जाए। इसके लिए संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं। नगर परिषद सिरसा क्षेत्र के लिए सीईओ जिला परिषद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 30 नवंबर को बीडीपीओ कार्यालय सिरसा में खंड सिरसा के पात्र परिवारों के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार एक दिसंबर को नगर परिषद सिरसा के पात्र नागरिकों के लिए नगर परिषद कार्यालय में, तीन दिसंबर को खंड डबवाली व नगर परिषद डबवाली के पात्र परिवारों के लिए बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में, सात दिसंबर को खंड ऐलनाबाद व नगर पालिका ऐलनाबाद के पात्र परिवारों के लिए बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद में, नौ दिसंबर को खंड रानियां व नगर पालिका रानियां के पात्र परिवारों के लिए बीडीपीओ कार्यालय रानियां में, 14 दिसंबर को खंड बड़ागुढा के निवासियों के लिए बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में, 15 दिसंबर को खंड ओढां के निवासियों के लिए बीडीपीओ कार्यालय ओढां में, 17 दिसंबर को नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों के लिए नगर पालिका कालांवाली कार्यालय में तथा 21 दिसंबर को खंड नाथुसरी चौपटा निवासियों के लिए बीडीपीओ कार्यालय नाथुसरी चौपटा में मेले का आयोजन किया जाएगा।

20 COMMENTS

  1. What i do not realize is actually how you’re not really much more well-liked than you may be right now. You are so intelligent. You realize therefore significantly relating to this subject, made me personally consider it from numerous varied angles. Its like women and men aren’t fascinated unless it’s one thing to accomplish with Lady gaga! Your own stuffs great. Always maintain it up!

  2. Youre so cool! I dont suppose Ive read anything like this before. So good to seek out any individual with some unique thoughts on this subject. realy thanks for starting this up. this web site is something that’s needed on the internet, somebody with a little bit originality. helpful job for bringing one thing new to the web!

  3. It’s a pity you don’t have a donate button! I’d most certainly donate to this outstanding blog! I suppose for now i’ll settle for bookmarking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to new updates and will share this site with my Facebook group. Talk soon!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here