हरियाणा: कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की शुरुआत

6
46

by सतीश बंसल
सिरसा।

गांव बेगू से कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, जिला कोऑर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया व राजेश शर्मा ने ग्रामीणों को जहां कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया, वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में चली बदलाव की लहर के बारे में बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असली सच जनता के सामने आ चुका है।

इस सरकार और पार्टी के नेताओं ने जनता को अपनी मीठी मीठी बातों से बहुत बहला फुसला लिया, पर अब जनता जागरूक हो चुकी है और इस जनविरोधी सरकार से छुटकारा पाने का मन बना चुकी है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भाजपा शासन के खिलाफ फतवा साबित हुई है। इस यात्रा ने देश के लोगों को आपस में एकजुट करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए धर्म व जात पात का जहर घोलकर लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भाजपा की कारगुजारियों की पोल खोलने का काम करेगा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा सत्तासीन हुई है तब से सभी वर्गों का जीना मुहाल हो गया है। एक तरफ महंगाई आसमान छू रही है। आम आदमी के पास दो वक्त के लिए खाने की रोटी नहीं और सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को जनता के खून पसीने की कमाई बांट रही है। हिडनबर्ग की रिपोर्ट ने गौतम अडानी के सारे राज पर्दाफाश करके रख दिए हैं। अब सरकार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने से भी बच रही है।

भाजपा के सारे नेता और पूरी सरकार अडानी के पक्ष में खड़ी हो गई है। कांग्रेसी नेताओं ने गांव में घर घर जाकर ग्रामीणों को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े अनुभवों को लेकर लिखे हुए पत्र व कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री को वितरित किया।

इस मौके पर कर्मवीर सिंह, हरविंद्र सिंह, हरबंस सिंह सिद्धू, पूर्व सरपंच लीलू राम, जगदीश भाटिया, प्रकाश सिंह, पूर्व सरपंच चंद्रभान, पूर्व सरपंच आत्माराम, मंगत ठेकेदार, रामकिशन सरोचा, चरणदीप धालीवाल, ओमप्रकाश नलवा, नत्थू राम पंच, लक्ष्मण कंबोज, राम सिंह फौजी, जसवंत, गुरलाल सिंह पन्नू, सुखविंद्र सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़, गुरुजीवन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

6 COMMENTS

  1. I do trust all of the ideas you’ve presented to your post. They’re really convincing and will definitely work. Still, the posts are very short for starters. Could you please lengthen them a little from next time? Thank you for the post.

  2. Good day! Do you know if they make any plugins to assist with SEO? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains. If you know of any please share. Many thanks!

  3. With every little thing that seems to be developing throughout this specific subject matter, a significant percentage of viewpoints are quite radical. Nonetheless, I appologize, but I do not subscribe to your whole theory, all be it exhilarating none the less. It would seem to everybody that your remarks are not entirely justified and in simple fact you are generally yourself not even wholly confident of the point. In any event I did take pleasure in examining it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here