ISRA (इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड एकाउंटेबिलिटी) ने आनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया है।यह प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य कोरोना वायरस के अवसाद तथा लॉकडाउन के दौरान बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक अवसर देना था ताकी बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर आत्मनिर्भर हो कर कदम बढ़ा सकें। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न की जाएगी; जिसमें से प्रथम एवं द्वितीय चरण पूर्ण कर लिया गया है। प्रथम चरण में अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से द्वितीय चरण में तीन सदस्यीय जूरी समिति द्वारा टॉप 15 प्रतिभागियों को तृतीय चरण (सोशल मीडिया चरण) के लिए चुना गया है। इस चरण में जैसा की नाम से ही स्पष्ठ है, सोशल मीडिया (फेसबुक पेज @israindia.in तथा ट्वीटर हैंडल @israindia) के माध्यम से जनता की वोटिंग के लिए पोस्ट किया गया है। अंतिम निर्णय जनता के वोट और जूरी द्वारा प्रदत्त अंक के सम्मिलित योग को आधार बना कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्रदान की जाएगी। दिए गए फेसबुक पेज तथा ट्वीटर हैंडल पर जा कर आप भी प्रतिभागियों के लिए मतदान कर सकतें हैं; 1 लाइक 1 मत को आधार बना कर मतों की गणना की जाएगी। आपकी सूचना के लिए बता दें कि अंतिम परिणाम की घोषणा सोशल मीडिया एवं समाचार पत्र के माध्यम से दिनांक 2/5/2020 को की जाएगी।