Jammu लॉकडाउन के चलते 11 माह से बंद अर्धकुंवारी गुफा गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। इससे पहले यात्रियों की कम संख्या होने पर बुधवार को मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा खोली गई थी। मां के भक्तों को अर्धकुंवारी गुफा खुलने का इंतजार था।
गुरुवार को श्राइन बोर्ड का आदेश मिलते ही अर्धकुंवारी गुफा को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद गुफा क्षेत्र मां के जयकारों से गूंजने लगा है। गुफा के बाहर लाइन भी देखने को मिली। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने से प्रशासन ने यह फैसला किया।
कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष 18 मार्च को मां वैष्णो देवी की ऐतिहासिक यात्रा को स्थगित करने के साथ ही अर्धकुंवारी गुफा को भी बंद कर दिया गया था। इसके बाद 16 अगस्त को मां वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू कर दी गई, लेकिन गुफा के कपाट नहीं खोले गए।