Lucknow: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर बॉलीवुड के लोगों में भी बेहद उत्साह और उत्सुकता

16
328

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर बॉलीवुड के लोगों में भी बेहद उत्साह और उत्सुकता है। इस उत्साह और उत्सुकता का बड़ा कारण माफिया जगत ही है। मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री माफियाओं से पीड़ित रही है। चाहे फिल्मों के वितरण की बात हो, फिल्मों के निर्माण की बात हो, उसमें लगने वाले पैसे की बात हो, हीरो हीरोइनों के चयन की बात हो, सब में माफियाओं का बड़ा हस्तक्षेप रहा है।
हाजी मस्तान, दाऊद इब्राहिम, अबू सलेम जैसे माफिया मुंबई फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते रहे। अपने इशारों पर सभी को नचाते रहे हैं। मोनिका बेदी, मंदाकिनी जैसी हीरोइनों को उनके आगे नतमस्तक होना पड़ा। माफिया के सामने लेटने वाले बड़े नामों की लंबी फेहरिस्त है। ड्रग माफिया का बॉलीवुड में कैसा जाल है यह रिया मामले में साफ-साफ दिख रहा है।
योगी आदित्यनाथ की पहल से लॉ एंड ऑर्डर के मामले में उत्तर प्रदेश का परसेप्शन तीन सालों में काफी बदला है। योगी की अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति ने संगठित अपराध की कमर तोड़ दी है। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया का साम्राज्य ध्वस्त होता हुआ दिख रहा है। अधिकतर बड़े अपराधी या तो मुठभेड़ में मारे गए या प्रदेश छोड़कर भाग गए या जेल की सलाखों में सुरक्षित हो गए। हालांकि मुन्ना बजरंगी जैसा बड़ा अपराधी जेल के अंदर भी नहीं बच पाया।
जाहिर है कि इससे यह उम्मीद बनी है कि यूपी की फिल्म सिटी योगी आदित्यनाथ की छत्रछाया में माफिया के डर से मुक्त रहेगा, बेखौफ रहेगा और नाजायज शोषण से बचकर एक साफ-सुथरी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माण में योगदान कर सकेगा।
दरअसल, प्रदेश में पहले से मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन पावर, सरकार द्वारा दी जा रही सहायता और बेहतर कनेक्टिविटी फिल्म सिटी के लिए बेहतर माहौल मुहैया करवाएगी।
कुछ लोग लखनऊ में बैठक में तो कई हस्तियां वीडियो कांफ्रेंसिंग से होंगी शामिल
फिल्म सिटी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म से जुड़ी हस्तियों से चर्चा करेंगे। लिस्ट में देखें कौन-कौन उनके साथ बैठक में रहेगा और कौन-कौन वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेगा।
ये लखनऊ की बैठक में होंगे शामिल
शैलेश सिंह (निर्माता-निर्देशक), विजयेंद्र प्रसाद (लेखक, निर्माता), अशोक पंडित (फिल्म निर्देशक संघ के अध्यक्ष), कैलाश खेर (निर्माता-गायक), मनोज जोशी (निर्माता-निर्देशक), नितिन देसाई (निर्माता-निर्देशक), विनोद बच्चन (निर्माता-निर्देशक), पद्म कुमार (निर्माता-निर्देशक), उदित नारायण (निर्माता-निर्देशक) व अनूप जलोटा (निर्माता-गायक)।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होने वाले महानुभाव
सौंदर्या रजनीकांत (निर्माता-निर्देशक), विवेक अग्निहोत्री (निर्माता-निर्देशक), अनुपम खेर (निर्माता-निर्देशक), नीरज पांडेय (निर्माता-निर्देशक), डेविड धवन (निर्माता-निर्देशक), सुभाई घई (निर्माता-निर्देशक), शारिक पटेल- जी स्टूडियो (निर्माता-निर्देशक), भूषण कुमार टी. सीरीज (निर्माता-निर्देशक), चंद्र प्रकाश द्विवेदी (निर्माता-निर्देशक), राज शांडिल्य (निर्माता-निर्देशक), रवीना टंडन (अभिनेत्री, निर्माता-निर्देशक) परेश रावल (अभिनेता, निर्माता-निर्देशक), सतीश कौशिक (अभिनेता, निर्माता-निर्देशक), विशाल चतुर्वेदी (निर्माता-निर्देशक), जॉन मैथ्यू मथान (निर्माता-निर्देशक), प्रियदर्शन (निर्माता-निर्देशक), महावीर प्रसाद (निर्माता-निर्देशक), महावीर जैन (निर्माता-निर्देशक), अनामिका श्रीवास्तव (निर्माता-निर्देशक), मुराद अली खान (निर्माता-निर्देशक), ओम राउत (निर्माता-निर्देशक), संदीप सिंह (निदेशक), दीपल दलवी (चेयरमैन-वॉकहार्ड), मनोज मुतंसिर (लेखक, निर्माता)।(UNA)

16 COMMENTS

  1. That is the precise weblog for anybody who wants to search out out about this topic. You realize a lot its almost hard to argue with you (not that I actually would want…HaHa). You positively put a new spin on a topic thats been written about for years. Nice stuff, simply great!

  2. After study a few of the blog posts on your website now, and I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Pls check out my web site as well and let me know what you think.

  3. I’ve been surfing on-line greater than three hours as of late, but I by no means found any attention-grabbing article like yours. It’s pretty worth sufficient for me. In my opinion, if all site owners and bloggers made good content as you probably did, the internet will likely be much more helpful than ever before. “Oh, that way madness lies let me shun that.” by William Shakespeare.

  4. I am really enjoying the theme/design of your site. Do you ever run into any internet browser compatibility issues? A couple of my blog readers have complained about my site not operating correctly in Explorer but looks great in Opera. Do you have any tips to help fix this problem?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here