सतीश बंसल
सिरसा संवाददाता।
एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने दरपेश आ रही समस्याओं को लेकर सिविल सर्जन सिरसा डा.मनीष बंसल को ज्ञापन सौंपा। सीएमओ को दिए ज्ञापन में एसोसिएशन की प्रधान लक्ष्मी देवी ने बताया कि एमपीएचडब्ल्यू के पास पहले से भी विभाग के कई कार्य है। यद्यति वे संस्थागत डिलीवरी के लिए आमजन को प्रेरित करते है तथा डिलीवरी हट्स पर डिलीवरी स्टाफ नर्स व चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में होती है। लेकिन मातृदर व शिशु मृत्यु दर के लिए एमपीएचडब्ल्यू को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है।
सभी कार्य ऑनलाइन एप्प एनसीडी, आईडीसीएफ, आईडीएफ, पीएमएस, एमडीआरएस, एएनसी, पीएनसी, टीकाकरण, परिवार नियोजन, एफपीआईएमएस, एचआरपी, एचआरएमएस, एटीएम, आशा पे इत्यादि सरकार के सभी कार्यों में सहयोग कर रहे है। लेकिन बड़े दुख की बात है कि इसके बावजूद एमपीएचडब्ल्यू की ड्यूटी सब सेंटर के कार्यों के अतिरिक्त पीएचसी, सीएचसी स्तर पर लगाई जा रही है, जिसकी वजह से उनके द्वारा आमजन को दी जा रही सुविधाओं पर सीधे तौर पर असर पड़ेगा और अतिरिक्त कार्यभार से कर्मचारियों में मानसिक व शारीरिक परेशानियां बढ़ेंगी। उन्होंने विभाग को चेताया कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता, वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
ये हैं मांगें:
नए नॉर्म के अनुसार एमपीएचडब्ल्यू एमपीएचडब्ल्यू एफ एवं एलएचवी के पदों में की कई कटौति को वापिस लेने हेतू पद बहाली का पत्र जारी किया जाए। आरसीएच में एमपीएचडब्ल्यू के समान पद व समान भत्ता दिया जाए। एमपीएचडब्ल्यू कैटगरी की प्रमोशन लिस्ट शीघ्र जारी की जाए तथा खाली पदों को भरा जाए। एमपीएचडब्ल्यू की जो भी पोस्टें निकले, उनमें आरसीएच की एमपीएचडब्ल्यू को पक्का किया जाए तथा ड्यूटी ऑफ टाइम की अवधि में कोटा निर्धारित किया जाए।
Wow! Thank you! I continuously wanted to write on my website something like that. Can I implement a fragment of your post to my site?
http://rcheek.com/
http://rcheek.com/
http://rcheek.com/
http://rcheek.com/
http://rcheek.com/
Haber ve son dakika güncel gelişmeler, spor ve ekonomi haberleri, dünyadan haberler ile hava durumu Türkiye’nin güvenilir haber kaynağı burası