Patna: बिहार चुनाव से पहले राजद में उसके नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला अभी भी जारी

2
255

बिहार चुनाव से पहले राजद में उसके नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। ताजा मामला राजद के प्रदेश महासचिव सतीश गुप्ता का है। सतीश गुप्ता ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रधान महासचिव को भेजे अपने इस्तीफे में आरोप लगाया है कि राजद में अब विचारधारा से ज्यादा लाभ-हानि की धारा चल रही है, जिसमें वह खुद को उपयुक्त नहीं पा रहे हैं।
सतीश गुप्ता ने पार्टी के प्रदेश महासचिव के साथ ही राज्य संसदीय बोर्ड के सदस्य और दल की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। सतीश गुप्ता बीते 30 वर्षों से राजद के साथ जुड़े हुए थे और लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे। अपने इस्तीफे में सतीश गुप्ता ने लिखा है कि “उन्होंने अपनी उम्र का स्वर्णिम दौर राजद के साथ गुजारा लेकिन अब उन्हें अनुभव हो रहा है कि पार्टी में उनके जैसे ईमानदार और समर्पित लोगों की पूछ नहीं है।”
बिहार चुनाव: राजद के इतिहास में पहली बार होर्डिंग से लालू ग़ायब, है ये RJD अध्यक्ष की चुनावी चाल!
RJD के नए पोस्टर्स में सिर्फ तेजस्वी और तेज प्रताप यादव, BJP ने घेरा तो बोली पार्टी- आडवाणी-जोशी को जीते जी क्यों किनारे कर दिया?
इस दौरान सतीश गुप्ता की पीड़ा छलकी कि राजद ने कभी भी स्वर्णकार समाज को किसी भी सदन के लिए उपयुक्त नहीं समझा। माना जाता है कि बिहार के वैश्य समाज को राजद के साथ जोड़ने में सतीश गुप्ता और रामचंद्र पूर्वे का बड़ा योगदान रहा।(UNA)

2 COMMENTS

  1. I simply could not go away your website prior to suggesting that I really loved the standard info an individual supply to your visitors? Is going to be back steadily in order to check up on new posts.

  2. Heya i am for the primary time here. I came across this board and I find It really useful & it helped me out much. I am hoping to give one thing back and help others such as you helped me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here