PM के बयान का ज़िक्र कर बोले बॉलीवुड एक्टर- अब तो आपको हटना पड़ेगा, टिकैत का बयान भी दोहराया

17
219

मुम्बई; बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर नजर आते हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पहली पोस्ट में केआरके ने पीएम मोदी के एक बयान पर तंज करते हुए कहा- ‘आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि नए रास्तों पर चल पड़े हैं देश के नौजवान! तो सर फिर तो आपको हटना पड़ेगा, क्योंकि आप तो पुराने हैं!’
कमाल आर. खान ने एक और पोस्ट में किसान नेता राकेश टिकैत के एक बयान का जिक्र करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया। इस ट्वीट में केआरके ने टिकैत के उस बयान को दोहराया जिसमें किसान नेता ने मोदी सरकार की तुलना तालिबान से की थी। केआरके ने लिखा – ‘देश में सरकारी तालिबान मौजूद है और सरकारी तालिबानी कमांडर भी मौजूद है… ये कहा है राकेश टिकैत ने!’ज्ञात हो, हरियाणा के करनाल में किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स द्वारा गुस्सा जताया जा रहा है। इस घटना में कई किसान घायल हो गए थे। किसानों ने भाजपा नेताओं को रोकने के लिए टोल नाके पर जाम लगा दिया था। दरअसल, भाजपा के नेता करनाल में पार्टी की संगठनात्मक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। वहीं, किसान इन नेताओं के सामने विरोध जताना चाहते थे। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, इस वीडियो में कथित तौर पर करनाल के एसडीएम दिखाई दे रहे हैं और वह किसानों के सिर फोड़ने का आदेश दे रहे हैं। वीडियो को कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी ट्वीट किया है।केआरके के पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा – ‘मोदी जी हैं, तभी नौजवानों को रास्ते मिल रहें हैं। वरना कहीं से चाइना देख रहा, कहीं से अमेरिका कि कैसे भारत को बढ़ने से रोकें। मेरा हर एक वोट बीजेपी और मोदी जी को। अंकित सक्सेना नाम के यूजर बोले-‘आप इतने बड़े ना हुए कि मोदी को हटा सको, देश की जनता का साथ उनके पास है। आप तो बस खुद 1* रेटिंग की फ़िल्म बना के दूसरे की फिल्मों पर बेमतलब का ज्ञान दो।’ एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- नाइस जोक। तो वहीं रेखा नाम की एक महिला यूजर ने कहा- ‘मैं बीजेपी को तालिबान के साथ कंपेयर नहीं कर सकती क्योंकि सब जानते हैं कि तालिबान की क्या मंशा है। तालिबान भी डबल मास्क नहीं लगाता उसके दो चेहरे नहीं है, और बीजेपी के हैं। मेरे लिए बीजेपी ज्यादा खतरनाक है। अच्छे दिन बोल कर बुरे दिन दिखाते हैं।’

17 COMMENTS

  1. Having read this I thought it was very informative. I appreciate you taking the time and effort to put this article together. I once again find myself spending way to much time both reading and commenting. But so what, it was still worth it!

  2. I loved as much as you’ll obtain performed proper here. The cartoon is attractive, your authored subject matter stylish. nevertheless, you command get bought an impatience over that you would like be handing over the following. in poor health indisputably come more in the past again since precisely the same nearly very ceaselessly within case you protect this hike.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here