सिरसा:राष्ट्रीय जंबूरी पर स्काउट चौक का नवीनीकरण कार्य आरंभ

11
55

UNA NEWS
सतीश बंसल
सिरसा।

पुरानी सब्जी मंडी स्थित स्काउट चौक के नवीनीकरण का कार्य आज 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के उद्घाटन अवसर पर आरंभ किया गया। उक्त जानकारी स्काउट चौक ग्रुप के लखविन्द्र सिंह रत्न व दीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि आज से 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी राजस्थान के रोहट में प्रारंभ हो रही है, जिसका उद्घाटन माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यातिथि होंगे तथा अध्यक्षता राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे तथा राष्ट्रीय आयुक्त स्काउट के.के.खंडेलवाल, सेवानिवृत्त आईएएस विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस जंबूरी में देश-विदेश के 35 हजार से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित होंगे तथा यह कार्यक्रम 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होगा। सिरसा से भी 134 प्रतिभागी जंबूरी में सम्मिलित होने रोहट गए हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष बाद किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय आयोजन के प्रारंभ के साथ ही सिरसा स्थित स्काउट चौक के नवीनीकरण का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है तथा इस स्काउट चौक को ग्रेनाइट मार्बल व स्टील रेलिंग से भव्य रूप दिया जाएगा। इस स्काउट चौक का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व किया गया था तथा यह भारत का प्रथम स्काउट चौक है।

11 COMMENTS

  1. İstanbul hurdacılar sitesi içinden profesyonel hizmetleri ayağınıza getirmekteyiz. Lakin hurda araç veya bisiklet hurdası alıp preslemiyoruz.

  2. İstanbul’da çinko çatı hurdası, çinko levha alımı yapıyoruz. Çinko, eski dönemlerden bu yana bilinmektedir. Lakin ne yazık ki kullanım biçimi ve üretimi tam olarak öğrenilemediğinden öteki metallerle karıştırılan bir elementtir.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here