UNA NEWS
भभुआ संवाददाता।
शनिवार, 30 जुलाई को सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ वीर कुंवर सिंह प्रक्षेत्र,आरा के आह्वान पर अपनी पुरानी मांगों को लेकर बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने अपनी यथा लंबित प्रोन्नति, सेवा संपुष्टि, अनुकंपा पर नियुक्ति, एसीपी/ एमएसीपी के वेतन निर्धारण विसंगतियों का अविलंब निष्पादन करने मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में यह विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर इकाई सचिव सुजीत कुमार सिंह एवं इकाई अध्यक्ष विनोद बृद्धन ने विश्वविद्यालय की तानाशाही रवैए से परेशान होकर आगे भी संघर्ष जारी रखने का मंतव्य जाहिर किया है। महासंघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने संगठित होकर साकारात्मक मनोबल के साथ डटे रहने का आह्वान किया।