नवकिरत,हरप्रीत,गुरनूर और प्रवीन ने किया शूटिंग प्री नैशनल क्वालीफाई

15
121

UNA NEWS
सिरसा संवाददाता
सिरसा।

दिल्ली के तुगलकाबाद में 13 जुलाई से 22 जुलाई तक डा.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की जा रही 7वीं हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप-2022 में लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के युवा शूटर अपना जलवा बखूबी बिखेर रहे हैं। चैंपियनशिप के 8वें दिन एकेडमी के चार युवा शूटरों नवकिरत सिंह ने 10 मीटर राइफल, हरप्रीत, गुरनूर व प्रवीन ने 10 मीटर पिस्टल में अपने सटीक निशाने से प्री नैशनल के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है।

एकेडमी के संचालक अमित फुटेला व सहायक कोच राकेश ने संयुक्त रूप से बताया कि यहां से सफल प्रतिभागी प्री नैशनल में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे। फुटेला ने बताया कि इन युवा शूटरों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

एकेडमी की ओर से इन्हें बेहतर मंच उपलब्ध करवाया गया है, जिसका युवाओं ने जमकर फायदा उठाया है। पांच दिनों में लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के दो दर्जन से अधिक युवा शूटर प्री नैशनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हंै, जोकि एकेडमी व जिले के लिए गौरव की बात है। एकेडमी के संचालक अमित फुटेला, सहायक कोच राकेश व अभिभावकों ने सभी युवा शूटरों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

15 COMMENTS

  1. Do you mind if I quote a couple of your articles as long as I provide credit and sources back to your webpage? My blog is in the very same area of interest as yours and my visitors would truly benefit from some of the information you provide here. Please let me know if this ok with you. Thanks a lot!

  2. Those are yours alright! . We at least need to get these people stealing images to start blogging! They probably just did a image search and grabbed them. They look good though!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here